
फोटो- 15- आरओबी के स्लैब ज्वाइंट निर्माण के कारण बंद की गई आधी लेन। संवाद
उन्नाव। हाईवे पर बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की स्लैब के ज्वाइंटों में दरार होने पर सभी आठ ज्वाइंट की मरम्मत शुरू कराई गई है लेकिन सुस्ती का आलम यह है कि दस दिन में दोनों लेन का एक-एक ज्वाइंट काम हो पाया है। दोनों तरफ की आधी लेन बंद होने से यातायात की रफ्तार सुस्त है।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शहर के पास बने पुल के आठ स्लैब ज्वाइंट में दरारें होने से एनएचएआई उनकी मरम्मत करा रही है। दस दिन में दोनों लेन के 100 मीटर हिस्से को बैरिकेडिंग लगाकर यातायात के लिए बंद करके एक ज्वाइंट की मरम्मत कराई जा सकी है। आधी सड़क बंद होने से कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर जाने वाले पुल से धीमी रफ्तार से एक-एक कर निकल रहे हैं। दिन में कई बार जाम लग जाता है।
एनएचआई इंजीनियर अभय कुमार ने बताया कि पुल के सभी आठ स्लैब ज्वाइंट की मरम्मत होनी है। बताया कि निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने को कहा गया है। बताया कि एक ज्वाइंट का काम पूरा होने के बाद ही दूसरे पर काम किया जाएगा, ताकि यातायात प्रभावित न हो।