Kannauj News: तालग्राम में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार किया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 179.500 पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पीआरवी के धीरेंद्र और आदेश दुबे मौके पर पहुंचे। वहीं, थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने भी पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
प्रारंभिक रूप से युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला नहीं मान रही है। युवक की जेब से तीन सौ रुपये नकद और दमा की दवाएं मिली हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सड़क दुर्घटना है या कोई अन्य घटना।