
फोटो-1- हैलट में भर्ती घायल राजेश चौरसिया। स्रोत: परिजन
चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के हमीरदेव मोहल्ले में 150 रुपये का सामान उधार न देने पर शुक्रवार की रात नौ बजे युवक ने दुकानदार की गर्दन पर बांके से वार कर दिया। गंभीर हालत में दुकानदार को जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर कर दिया। दुकानदार के बेटे ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राजेश चौरसिया (48) की गांव में ही किराना की दुकान है। बेटे अनिल ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव का जयकरन सिंह नशे की हालत में आया और 150 रुपये का सामान लिया। रुपये मांगने पर उधार खाते में लिखने के लिए कहा। उसका पहले का ही 500 रुपये बकाया है। इस कारण उधार देने से मना कर दिया। इस पर वह मुझसे उलझ गया। विवाद बढ़ता देख पिता आ गए तो उनसे मारपीट की। कुछ देर बाद बांका लेकर आया और पिता की गर्दन पर वार कर लहूलुहान कर भाग निकला।
चर्चा है कि हमले के बाद उसे लोगों ने पीटा भी लेकिन वह जैसे-तैसे भाग निकला। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल का हैलट में इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।