
फोटो-19- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बशीरतगंज के पास पलटा डंपर और लगा जाम। संवाद
उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जगह-जगह अवरोधों ने मुसाफिरों को परेशान कर दिया। हाईवे पर बशीरतगंज के पास मौरंग लदा डंपर पलटने से यातायात चार घंटे रेंगता रहा। हादसा चालक को झपकी आने से हुआ। उधर, सड़क बनाने का काम में सुस्ती से परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को भल्ला फार्म तिराहे से आशा खेड़ा तिराहे तक कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन तीन किमी बंद रही। यातायात संचालन के लिए कर्मचारी और संकेतक न लगाने से पांच किलोमीटर में यातायात रेंगता रहा। इसके अलावा शहर के पास आरओबी की मरम्मत के चलते आधी लेन बंद है। इससे यातायात प्रभवित रहा।
अवरोध-एक
सोनिक। हाईवे पर तड़के मौरंग भरा डंपर पलट गया। इसे हटवाने में करीब छह घंटे लग गए। इससे यातायात प्रभावित रहा। कानपुर देहात जिले के साढ़ थाना के हाजीपुर निवासी चालक देवेश (28) पड़ोसी क्लीनर साधु (30) के साथ रविवार की रात घाटमपुर से मौरंग लेकर लखनऊ मंडी जा रहा था। सोमवार की सुबह करीब चार बजे कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही थाना के बशीरतगंज गांव के पास चालक को झपकी आने से डंपर डिवाइडर पर चढ गया और रेलिंग से टकराकर पलट गया। मौरंग सड़क पर बिखरने से कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन का यातायात बाधित हो गया। दही थाना पुलिस पहुंची और जाम में फंसे वाहनों को बशीरतगंज कस्बे के अंदर से निकलवाना शुरू किया। क्रेन बुलाकर डंपर को सड़क से हटवाया और जेसीबी से मौरंग को सड़क से हटाया। सुबह दस बजे यातायात सामान्य हो पाया। दही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया डंपर
तीन किमी. बंद रही लेन, यातायात रेंगा
नवाबगंज। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सड़क (दूसरी ओवर-ले) बनाने का काम चल रहा है। सोमवार को भल्लाफार्म तिराहा से आशा खेड़ा तिराहा तक तीन किमी. में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक लेन बंद होने से दोनों तरफ का यातायात एक ही लेन से निकाला गया। इससे पांच किलोमीटर में यातायात रेंगता रहा। कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को भल्ला फार्म तिराहा से डायवर्ट करके लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन से ही निकाला गया। निर्माण एजेंसी की ओर से डायवर्जन प्वाइंट पर यातायात संचालन के लिए कर्मचारी न लगाने और पर्याप्त संकेतक न होने से यातायात उलझता रहा। हालत यह है कि निर्माण एजेंसी की सुस्ती के चलते 82 किलोमीटर लंबे हाईवे की एक लेन की सड़क का 19 किलोमीटर सड़क बन पाई है।
हाईवे पुल की आधी लेन बंद, यातायात प्रभावित
उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शहर के आवास विकास बाईपास तिराहा के पास रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के स्लैब ज्वाइंटों में दरार आने से एनएचएआई ने मरम्मत शुरू कराई है। दोनों तरफ के एक-एक ज्वाइंट के बारी-बारी आधे हिस्से में बंद करके एक ज्वाइंट का काम कराया गया है। हालांकि सोमवार को काम बंद रहा लेकिन मरम्मत की गई स्लैब ज्वाइंट के मजबूत न होने तक वाहनों के आवागमन के लिए नहीं खोल गया है। इससे दोनों लेन 100-100 मीटर हिस्से में बंद हैं। कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर की ओर आवागमन करने वाले वाहन सिंगल लेन से निकाले गए। इससे तीन घंटे तक यातायात रेंगता रहा। पहले निकलने की जल्दबाजी में वाहन आड़े-तिरछे होने से यातायात उलझ गया। यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया।
निर्माण एजेंसी को यातायात संचालन के लिए दोनों तरफ के डायवर्जन प्वाइंट पर कम से कम दो-दो कर्मचारियों को यातायात संचालन में लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हाईवे के यातायात को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। -अभय कुमार, इंजीनियर एनएचएई
हाईवे पर सोमवार को बशीरतगंज के पास मौरंग भरा डंपर पलटने से यातायात प्रभावित हुआ था। आरओबी की मरम्मत का काम बंद रहा लेकिन आधी लेन बंद होने से यातायात कुछ समय प्रभावित हुआ है। मरम्मत कराई गई स्लैब मजबूत होते ही बौरियर हटा दिए जाएंगे। -सुनील सिंह, यातायात प्रभारी।

फोटो-19- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बशीरतगंज के पास पलटा डंपर और लगा जाम। संवाद

फोटो-19- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बशीरतगंज के पास पलटा डंपर और लगा जाम। संवाद

फोटो-19- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बशीरतगंज के पास पलटा डंपर और लगा जाम। संवाद

फोटो-19- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बशीरतगंज के पास पलटा डंपर और लगा जाम। संवाद