
फोटो-13-खाद के लिए ब्योलीइस्लामाबाद समिति पर खड़े किसान।
गंजमुरादाबाद। आलू की बुआई शुरू होते ही डीएपी की मांग बढ़ गई है। मंगलवार को ब्योली इस्लामाबाद की साधन सहकारी समिति में डीएपी वितरण में भेदभाव का आरोप लगा किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने समिति में ताला डालने की चेतावनी भी दी। एडीओ सहकारिता ने जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार सुबह दस बजे से क्षेत्र के ग्राम ब्योली इस्लामाबाद स्थित साधन सहकारी समिति में डीएपी का वितरण शुरू हुआ। जानकारी होने पर काफी संख्या में किसान पहुंच गए। लाइन में आगे लगे किसानों को तो किसी तरह से खाद मिल गई लेकिन पीछे वालों का नंबर नहीं आया। शाम तक खाद न मिलने पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।
किसानों में राजेश त्रिवेदी, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार तिवारी, विष्णु कुमार शुक्ला, राम चंद्र प्रजापति, नीरज कुमार, नरेश कुमार, रामखेलावन शुक्ला और प्रेम कुशवाहा ने समिति सचिव पर आरोप लगाया कि वह चहेतों को ही खाद दे रहे हैं। यहां तक कि दूसरी न्याय पंचायत व दूसरी समिति के गांवों के किसानों को भी खाद दे दी गई है जबकि गांव के किसानों को दिन भर खड़े रहने के बाद भी डीएपी नहीं मिली।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि नियमानुसार खाद का वितरण नहीं किया गया तो समिति कार्यालय में ताला डाल देंगे। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्याम सिंह ने बताया कि ब्योली इस्लामाबाद में खाद वितरण को लेकर शिकायत मिली है। बुधवार को वह समिति का निरीक्षण कर प्रकरण की जांच करेंगे और किसानों की समस्या का समाधान करेंगे।