
फोटो-27- आत्महत्या का प्रयास करने वाले संदीप के साथ मौजूद पुलिस।
बीघापुर। बिहार थाना के हमीरपुर गांव निवासी युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की बात करते हुए छत के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बांधने का वीडियो पोस्ट किया। मेटा कंपनी से मिले अलर्ट पर सक्रिय पुलिस 16 मिनट में मौके पर पहुंची और युवक समझाकर खुदकुशी करने से रोक लिया।
हमीरपुर गांव निवासी संदीप (19) ने प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर सोमवार रात घर के कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर गले में डाल लिया। उसने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस पर मेटा कंपनी की ओर से पुलिस मुख्यालय लखनऊ के सोशल मीडिया सेंटर को ई मेल के जरिए अलर्ट भेजा।
डीजीपी के निर्देश पर भगवंत नगर चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ अवस्थी, लोकेशन के आधार पर 16 मिनट में युवक के घर पहुंच गए। कमरे के दरवाजे को तोड़वाया। संदीप गले में फंदा डाल चुका था। हालांकि कमरे की छत की ऊंचाई कम होने से फंदा कस नहीं सका। पुलिस ने उसे समझाया और जान बचाई। सीओ मधुप नाथ मिश्र ने बताया कि ईमेल अलर्ट के बाद पुलिस ने तत्काल पहुंचकर युवक की जान बचाई है। कमरे में बेड के नीचे जहरीला पदार्थ भी मिला है। युवक ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर यह कदम उठाने की बात बताई है। उसकी काउंसलिंग की जा रही है।