
फोटो-7-खस्ताहाल सिकंदरपुर सरोसी-परियर मार्ग से निकलते वाहन। संवाद
उन्नाव। सदर तहसील का महत्वपूर्ण परियर-सिकंदरपुर सरोसी मार्ग पर जल्द ही लोगों को हिचकोले भरे सफर से निजात मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से खस्ताहाल इस मार्ग की मरम्मत के लिए शासन ने 4.71 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले माह से काम शुरू कराने की तैयारी है।
सिकंदरपुर सरोसी-परियर रोड अन्य जिला मार्ग में शामिल है। मार्ग में करोवन मोड़ से आगे बाजार तक करीब 2.1 किमी का रास्ता काफी खराब है। इस दूरी में सीसी रोड बनी हुई है। भारी वाहनों का आवागमन अधिक होने से रास्ता काफी खराब हो गया है। जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे अक्सर वाहन गड्ढों में फंस रहे हैं। इससे जाम भी लग रहा है। लंबे समय से लोग इस मार्ग से आवागमन में परेशानी झेल रहे हैं। लंबे समय से मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही है। अब शासन ने मार्ग की मरम्मत के लिए 4.71 करोड़ रुपये दिए हैं।
कानपुर, हरदोई और लखनऊ इसी मार्ग से जाते हैं लोग
कानपुर, हरदोई व लखनऊ जिलों के आवागमन के लिए यह मार्ग सुगम है। यह मार्ग एक तरफ उन्नाव शहर और दूसरी ओर परियर-बिठूर के जरिए कानपुर को भी जोड़ता है। इसके अलावा वाहन सवार परियर चकलवंशी मार्ग से जोड़कर वाहन हरदोई संडीला सहित लखनऊ आदि का भी सफर करते हैं। इसलिए मार्ग यातायात की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। अब मार्ग की मरम्मत हो जाने से करोवन, सिकंदरपुर सरोसी, सिकंदरपुर, बसधना, परियर आदि गांवों की 60 हजार की आबादी को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
सिकंदरपुर सरोसी-परियर मार्ग के 2.1 किमी के सीसी रोड की मरम्मत के लिए 4.71 करोड़ मिले हैं। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रयास किया जा रहा है कि अगले माह से काम शुरू हो जाए।
की जा रही है। -हरदयाल अहिरवार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीयखंड।