
फोटो-13- सरोजनी (फाइल फोटो)
उन्नाव। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर गदनखेड़ा बाईपास के पास बृहस्पतिवार की सुबह सड़क पार कर रही महिला को वाहन को कार ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।
बारासगवर थाना क्षेत्र के नरधुवा निवासी सरोजनी (50) पत्नी अवधेश सदर कोतवाली के ललऊखेड़ा में घर बनाकर रहती थीं। बृहस्पतिवार की सुबह काम से उन्नाव जाने के लिए सड़क पार कर रही थीं। तभी गदनखेड़ा बाईपास पर कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बेटी सुमन ने बताया कि पिता अवधेश दुबई में नौकरी करते हैं। घटना के बाद वह घर के लिए निकल चुके हैं। पांच बच्चों में चार बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटी और बेटा अविवाहित हैं। कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से कार का पता लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।