
फोटो-19- चोरी के बाद बिखरा सामान दिखातीं पप्पू सोनकर की पत्नी गुड्डी। संवाद
अचलगंज। हड़हा गांव में बुधवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। इन घरों से जेवर और नकदी सहित 8.35 लाख का माल पार कर दिया। सूचना पर सीओ और एसओ ने घटनास्थल की जांच की। पीड़ितों को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़हा गांव निवासी लीलाधर की पत्नी लीलावती ने बताया कि चोर पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में घुस आए। चोरों ने कमरे में रखे बक्से और अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे दो लाख के जेवर और 15 हजार रुपये उठा ले गए। इसके बाद चोर लीलाधर की छत से पड़ोसी गणेश के घर में जीने के रास्ते उतरे। उनके यहां बक्से में रखे दो लाख के जेवर और एक लाख रुपये ले गए। गणेश की पत्नी शिवकली ने बताया कि चोरी की घटना का पता भोर पांच बजे पता चला। बताया कि बड़े बेटे शिवा को विदेश जाना था। उसका पासपोर्ट बनवाया था। वीजा के लिए मंगलवार को ही बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे, जो चोरी हो गए।
इसके अलावा चोर वसैना रोड स्थित पप्पू सोनकर के घर में पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में यहां से एक लाख के जेवर और 15 हजार रुपये ले गए। पड़ोसी बसंत सोनकर के यहां से भी चोरों ने दो लाख के जेवर और पांच हजार की नकदी पार कर दी। बृहस्पतिवार सुबह घर वालों ने सामान बिखरा देखा तब सभी को पता चला। सीओ मधुपनाथ मिश्र, थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच की।
एक ही रात में चार घरों में हुई चोरी से कस्बे के लोग दहशत में हैं। पीड़ितों ने बताया कि पुलिस सड़क तक ही गश्त करती है, कस्बे के अंदर नहीं आती। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

फोटो-19- चोरी के बाद बिखरा सामान दिखातीं पप्पू सोनकर की पत्नी गुड्डी। संवाद