Unnao News: अजगैन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। आरोपी पर पहले से ही चोरी और दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को ले जाती पुलिस –
उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात 12 बजे पुलिस पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी पर एक गांव की नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है। अजगैन कोतवाली में 30 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर दी थी।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस टीम को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक लावारिस बाइक पड़ी मिली थी जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। देर रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी पक्षी विहार रिंग रोड के पास भगवंतपुर मोड़ पर मौजूद है। इसके बाद अजगैन पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम भगवंतपुर मोड़ पहुंची।
आरोपी पंकज एक शातिर अपराधी है
आरोपी ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज पुत्र लालजी कटियार व थाना पुरवा के सकरन गांव निवासी बताया। हसनगंज सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी पंकज एक शातिर अपराधी है। उसके विरुद्ध थाना पुरवा में चोरी और एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा पहले से ही पंजीकृत है।