
फोटो नंबर-30- एक्सप्रेसवे किनारे बना वह सोख्ता पिट जिसमें बाइक सहित गिरने से हुई तीन दोस्तों की
औरास (उन्नाव)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अंडरपास के मोड़ के पास सड़क किनारे बने 25 फीट चौड़े और 15 फीट गहरे पानी भरे सोख्ता टैंक में बाइक सहित गिरे तीन दोस्तों की मौत में यूपीडा की लापरवाही वजह बनी। टैंक के चारों तरफ सुरक्षा जाली नहीं लगाई। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम में दो दोस्तों की सिर में चोट से कोमा में जाने और तीसरे की फेफड़ा फटने से मौत की पुष्टि हुई है। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी ने जांच करने की बात कही है।
लखनऊ के थाना दुब्बग्गा के पकरिया चौराहा जेहटा निवासी धीरेंद्र यादव (22), पड़ोसी में रहने वाले दोस्त मोहित (21), अभिषेक उर्फ मोनू (24) और सनी (22) के साथ बुधवार रात आठ बजे औरास के गोविंदापुर गांव बनारसी मंदिर में चल रहा मेला देखने जा रहे थे। एक बाइक धीरेंद्र चला रहा था और मोहित पीछे बैठा था जबकि दूसरी बाइक में अभिषेक और सनी थे। चारों एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से बरादेव पहुंचे और औरास जाने के लिए जैसे ही अंडरपास पर पहुंचे रास्ता बंद होने से दोनों बाइक करीब दस फीट तक फिसलते हुए सोख्ता टैंक में गिर गई थीं।
घटना में धीरेंद्र, अभिषेक और मोहित की मौत हो गई थी। सनी के घायल होने से उसका इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। तीनों के सिर में गंभीर चोट आई। इसमें मोहित और मोनू के शव का जेहटा गांव में अंतिम संस्कार हुआ। वहीं धीरेंद्र यादव का शव उनके पैतृक गांव लखनऊ के मॉल थानाक्षेत्र के लोहजरा गांव ले जाया गया। शव देख सभी की आंखें नम हो गईं।
यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रभात अवस्थी ने बताया कि उन्हें सोख्ता पिट में सुरक्षा जाली न लगी होने की जानकारी नहीं है। जांच कराएंगे और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम संस्कार में शामिल हुई मंगेतर
मोहित की 13 नवंबर को शादी होने वाली थी। उसकी मौत की खबर पाकर बृहस्पतिवार को मंगेतर परिजनों के साथ उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुई। यह देख सभी की आंखें नम हो गईं। मोहित के परिवार में दो छोटे भाई नितिन, सत्यपाल, मां जानकी और दो बहने हैं। पिता गुड्डू की पहले मौत हो चुकी है। मोहित पर ही परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी।

फोटो नंबर-30- एक्सप्रेसवे किनारे बना वह सोख्ता पिट जिसमें बाइक सहित गिरने से हुई तीन दोस्तों की

फोटो नंबर-30- एक्सप्रेसवे किनारे बना वह सोख्ता पिट जिसमें बाइक सहित गिरने से हुई तीन दोस्तों की

फोटो नंबर-30- एक्सप्रेसवे किनारे बना वह सोख्ता पिट जिसमें बाइक सहित गिरने से हुई तीन दोस्तों की

फोटो नंबर-30- एक्सप्रेसवे किनारे बना वह सोख्ता पिट जिसमें बाइक सहित गिरने से हुई तीन दोस्तों की