
फोटो- 21-नवाबगंज सीएचसी में रजिस्टर चेक करते एसीएमओ डॉ.जेआर सिंह। स्रोत: स्वास्थ्य विभाग
नवाबगंज। एसीएमओ के निरीक्षण के दौरान बीसीपीएम देर पहुंचे। इस पर एसीएमओ ने उनसे स्पष्टीकण मांगा है। अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिया।
एसीएमओ डॉ. जेआर सिंह शुक्रवार को नवाबगंज सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपीडी में डॉक्टरों के कक्ष में जाकर रजिस्टर चेक किया। इसके बाद एमएनसीयू, ईटीसी वार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों का ब्योरा देखा। इसके अलावा नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार को सीएचसी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एसीएमओ ने आयुष्मान योजना के तहत उपलब्ध बजट का इस्तेमाल कर व्यवस्थाएं बढ़ाने की बात कही।