
फोटो-11- छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते सीओ मधुप नाथ मिश्रा। स्रोत: विद्यालय
बीघापुर। ब्लॉक क्षेत्र के गौरी गांव स्थित मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल में सीओ ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियम बताए। कहा कि घर वालों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें।
सीओ मधुप नाथ मिश्रा ने बच्चों को यातायात की परिभाषा बताते हुए कहा कि थल, नभ व जल में एक से दूसरे स्थान तक आने-जाने को यातायात कहते हैं। उन्होंने बच्चों को दुर्घटना से बचने के लिए स्वयं साइकिल या बाइक से चलने के दौरान दाएं व बाएं देखकर ही दूसरे साइड में जाने की सलाह दी।
कहा कि स्वयं व घर के सदस्यों को बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग और वाहन देखकर ही आगे बढ़ें। बताया कि सावधानियां बरत कर स्वयं और दूसरों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है। डाॅ. कुसुमलता द्विवेदी, शिखर अवस्थी, शिवानी सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।