
नाली निर्माण के विरोध में हंगामा करता लेखपाल विनय चौरसिया
बेहटागोपी गांव में इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण में बाधा डाल रहे लेखपाल ने ग्रामीणों को धमकाया, कहा कि जहां से चाहूंगा वहीं से नाली बनेगी। विरोध करने वालों की गर्दन उतार दूंगा। पुलिस ने लेखपाल का शांतिभंग में चालान किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल को बुलाकर उनकी बात सुनी, लेकिन वीडियो देख लेखपाल को ही फटकार लगाई।
बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के बेहटागोपी गांव निवासी लेखपाल विनय चौरसिया सीतापुर जिले में लेखपाल है। आठ नवंबर को वह छुट्टी पर घर आया था। गांव में ग्राम पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का काम कराया जा रहा था। लेखपाल ने अपने घर के पास से नाली निकलते देख विरोध जताया।
इस पर ग्रामीणों से उसकी बहस हो गई। गुस्साए लेखपाल ने लोगाें से गाली-गलौज करने के साथ धमकाया कि विरोध करने वालों की गर्दन उतार लूंगा। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने डीएम गौरांग राठी से भी इसकी शिकायत की थी। डीएम ने लेखपाल को बुलाकर समझाया था, लेकिन जब वीडियो देखा तो उसी को डांटा। कोतवाल राजपाल ने बताया कि वीडियो के आधार पर लेखपाल का आठ नवंबर को ही शांतिभंग में चालान किया गया था।