दिल्ली धमाके के बाद कानपुर में 132 संदिग्ध चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 39 पूर्वी, 43 पश्चिमी, 31 सेंट्रल और 19 साउथ जोन से संबंधित हैं। खुफिया निगरानी में जुटी है।

दिल्ली धमाका (फाइल फोटो)
दिल्ली धमाके के बाद जांच एजेंसियां मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुटी हैं। एजेंसियों ने अपनी पड़ताल में शहर में 132 संदिग्धों को चिह्नित किया है। इनमें कमिश्नरी के हर जोन के लोग शामिल हैं। इनमें से अधिकतर जांच के डर से घरों पर ताला लगाकर भूमिगत होने की फिराक में हैं। हालांकि, खुफिया इन लोगों की लगातार निगरानी कर रही है।
132 संदिग्धों में से सर्वाधिक 43 पश्चिमी जोन के हैं जबकि पूर्वी जोन में 39, सेंट्रल में 31 और साउथ में 19 लोग एजेंसियों के रडार पर हैं। इनकी जांच में जुटी एजेंसियां इनकी रोजाना की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। सभी संदिग्धों के सोशल मीडिया अकाउंट और उनकी फ्रेंड्स लिस्ट की जांच की जा रही है। इस बात की पड़ताल भी हो रही है कि उनकी लिस्ट में किसी बड़े प्रतिष्ठान से जुड़े लोगाें के नाम हैं या नहीं। हैं तो उनसे कब से और किस स्तर की दोस्ती है। जिन्हें संदिग्ध माना गया है उनकी बीते कुछ माह की गतिविधियों को जानने के लिए यात्राओं की जानकारी जुटाई जा रही है।
उन्होंने किन खास आयोजन में भाग लिया और उनसे कितने लोगों ने मुलाकात की है। यह भी जांच का अहम बिंदु है। संदिग्धों के परिजनों से लेकर उनके आय-व्यय, रहन-सहन और कार्यक्षेत्र जैसे कई बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। डॉ. शाहीन और डॉ. आरिफ के सोशल मीडिया का अकांउट भी खंगाला जा रहा है।