
गत्ता फैक्टरी में लगी आग
गोविंद नगर थानाक्षेत्र के दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को शार्ट सर्किट से गत्ता फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तैयार माल समेत मशीनरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। कर्मचरियों की सूचना पर फजलगंज,पनकी और किदवई नगर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Trending Videos

गत्ता फैक्टरी में लगी आग – फोटो : अमर उजाला
गौरव अग्रवाल की दादा नगर में गत्ता फैक्ट्री है। शनिवार को गत्ता फैक्टरी में आग लग गई। मजदूरों ने आग की लपटें और धुआं उठता देखकर उन्हें व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

गत्ता फैक्टरी में लगी आग
जिसके बाद फजलगंज अग्निशमन अधिकारी परमानंद पांडेय पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।