Meerut: मां के पास सो रहे डेढ़ साल के बेटे को खींच ले गया कुत्तों का झुंड, परिजनों के सामने ही नोचकर मार डाला

पंजाब में रहने वाली गंगोत्री अपने बेटे को लेकर मां गंगा से मिलने मेरठ आई थी। यह खानाबदोश परिवार बेगमपुल पर डिवाइडर पर ही झोपड़ी डालकर रहता है। देर रात यहीं से कुत्ते डेढ़ साल के सीते को खींचकर ले गए। 

Meerut: A group of dogs dragged away a one and a half year old son who was sleeping near his mother, killed

घटना की जानकारी देती मासूम की नानी। 

बेगमपुल चौकी के सामने रविवार की रात कुत्तों ने खानाबदोश परिवार के डेढ़ वर्षीय मासूम को नोचकर मार डाला। घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य बच्चे के साथ डिवाइडर पर गहरी नींद सो रहे थे। उसी दौरान मां के पास सो रहे बच्चे को कुत्ते खींच ले गए। बच्चे का शव घटना से 100 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

सदर थाना क्षेत्र में बेगमपुल चौकी के सामने डिवाइडर पर रहने वाले खानाबदोश परिवार के लोग शहर की गलियों में कूड़ा बीनकर जिंदगी बसर करते हैं। डिवाइडर पर रहने वाली महिला गंगा ने बताया कि उसकी पुत्री गंगोत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व पंजाब के रमेश से हुई थी। गंगोत्री का डेढ़ वर्ष का इकलौता पुत्र सीते था।

रविवार सुबह वह पंजाब से अपने माता-पिता से मिलने के लिए मेरठ आई थी। रात के समय खाना खाने के बाद पूरा परिवार रोज की तरह डिवाइडर पर ही सो गया। गंगा ने बताया कि रात लगभग 10 बजे जब गंगोत्री की आंख खुली, तब उसने अपने पुत्र सीते को नदारद पाया। इसके बाद पूरा परिवार सीते की तलाश में जुट गया। कुछ देर बाद वहां से 100 मीटर की दूरी पर सीते को आवारा कुत्ते नोचते नजर आए।

वह दृश्य देख चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने लाठी डंडे से पीटकर आवारा कुत्तों के झुंड से सीते को अलग कराया। खून से लथपथ गंभीर हालत में परिजन सीते को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे इंजेक्शन लगाया और उपचार शुरू किया, लेकिन आधे घंटे बाद ही मासूम की मौत हो गई। 

मासूम के शव को गोदी में रखकर बिलखती मां गंगोत्री के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। सीओ कैंट नवीन शुक्ला के मुताबिक परिजनों ने इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी थी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये बोले डॉक्टर…
रात 11 बजे के आसपास परिजन बच्चे को लेकर गंभीर हालात में जिला अस्पताल आए थे। कुत्तों ने बच्चे की आंख व पेट को बुरी तरह नोंच लिया था। बच्चे को एंटी रैबीज इंजेंशन लगाया गया। हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेडिकल के लिए रेफर भी किया गया, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई ।
– डॉ. लॉरेंस वर्मा, पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!