एसआईआर प्रक्रिया में मदद के लिए मतदाता 0522-1950 डायल कर सकते हैं। यहां पर हर दिन लगभग 200 कॉल आ रही हैं। लोग बीएलओ की लापरवाही की शिकायतें भी कर रहे हैं।

कंट्रोल रूम में मतदाताओं को फोन पर जानकारी देते हुए कर्मचारी।
हेलो…. कंट्रोल रूम… मुझे एसआईआर फॉर्म भरना है, लेकिन 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिल रही है…। फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी समझा दी जाए…। इस तरह की तमाम जानकारियां पाने के लिए मतदाता कंट्रोल रूम में कॉल कर रहे हैं। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी जानकारी जुटाकर मतदाताओं से साझा कर रहे हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने बताया कि कंट्रोल रूम जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाया गया है, जिसका नंबर 0522-1950 है। कंट्रोल रूम में पांच कर्मचारी तैनात किए गए हैं। रोजाना करीब 200 कॉल आ रही हैं। अधिकतर मतदाता 2003 की वोटर लिस्ट और उसमें अपना या परिवार वालों का नाम नहीं खोज पा रहे हैं। कॉल रिसीव करने वाले कर्मचारी उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया समझा रहे हैं। यही नहीं, वोटर लिस्ट में किस बूथ पर और किस पेज पर नाम है, ये भी जानकारी दे रहे हैं।
सर… बीएलओ फॉर्म जमा करने नहीं आएः कुछ मतदाता बीएलओ की शिकायतें भी कर रहे हैं। रोजाना एक दो शिकायतें एसआईआर फॉर्म न मिलने की पहुंच रही हैं, लेकिन अधिकतर शिकायतें फॉर्म वापस जमा न कराने की हो रही हैं। मतलब बीएलओ ने पहले फॉर्म वितरित कर दिया और मतदाता उसे भरने के बाद वापस जमा करने के लिए बीएलओ का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे मामलों में कंट्रोल रूम से संबंधित बीएलओ को कॉल कर प्रपत्र एकत्र करने को कहा जा रहा है।
खुद भी सक्रियता दिखाएं…..: एक महीने के भीतर सभी मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा करवाना है। एक-एक बीएलओ पर बड़ा बोझ है। प्रशासन के एक अफसर ने बताया कि फॉर्म भरकर जमा करने में मतदाताओं को भी सक्रियता दिखानी होगी। जिन्हें अब तक फॉर्म नहीं मिला है, वह अपने बीएलओ से संपर्क करें ओर फॉर्म भरकर जरूर जमा कर दें। वर्ना लिस्ट से नाम कट सकता है।