
फोटो-23- फोटो-बांगरमऊ में एक गांव में गणना प्रपत्र व मतदाता सूची का मिलान करते बीएलओ।
उन्नाव। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की अंतिम तिथि को महज 48 घंटे शेष बचे हैं लेकिन अभी भी शत प्रतिशत मतदाताओं तक गणना प्रपत्र ही नहीं पहुंच पाए हैं। 4.17 लाख गणना प्रपत्रों की अभी वापसी नहीं हो सकी है। अधिकारियों का दावा है कि तय समय पर काम पूरा कर लिया जाएगा।
जिले में चार नवंबर से एसआईआर चल रहा है। कुल मतदाता 23,25,053 हैं। नौ दिसंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 23,23,524 वोटरों तक ही गणना प्रपत्र पहुंच पाए हैं। अभी भी 1529 मतदाताओं तक प्रपत्र पहुंचना शेष है। इसमें सदर, भगवंतनगर व पुरवा विधानसभा में सौ फीसदी वोटरों तक प्रपत्र नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं बीएलओ द्वारा मंगलवार तक इनमें से केवल 19,05,853 प्रपत्रों की वापसी करके मैपिंग (डिजिटाइज) की जा चुकी है। यह आंकड़ा 81.97 प्रतिशत है। अभी भी 4,17,671 मतदाताओं के प्रपत्र आना शेष है। जो करीब 18 फीसदी है।
मैपिंग में भी सदर, भगवंतनगर व पुरवा फिसड्डी हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार गोंड ने कहा कि जिला मैपिंग में अन्य जनपदों से काफी आगे चल रहा है। अभी तक के नियत समय तक काम पूरा कर लिया जाएगा।
बीएलओ व बीएलए की संयुक्त बैठक 12 को
उन्नाव। उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार गोंड ने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के 2501 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की एक बैठक होगी।
बताया कि बीएलओ एसआईआर के दौरान मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट तथा अनुपस्थित मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों, बीएलए एवं मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी सूची में दर्ज वोटरों के नामों का सत्यापन कर लें। यदि किसी मामले में कोई संदेह हो तो बीएलओ या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जानकारी देकर सही करा लें।
बताया कि एक मतदाता को केवल एक ही जगह मतदान करने का अधिकार है। जो व्यक्ति सामान्य रूप से जहां निवास करता है, वहीं का मतदाता होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक स्थानों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएगा तो उसे एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। बताया कि पंचायत एवं नगर निकाय की मतदाता सूची तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट अलग-अलग होती है। इस अभियान का पंचायत की मतदाता सूची से कोई संबंध नहीं है।