
फोटो-7- परियर में एक ही दुकान में संचालित ज्वैलरी और बर्तन की दुकान में चोरी के बाद जांच करती प
परियर। सफीपुर कोतवाली के एक कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर चोरों ने बुधवार रात एक ही ज्वैलरी और बर्तन की दुकान को निशाना बनाया। दोनों एक ही दुकान में संचालित हैं। शटर तोड़कर दुकान के अंदर पहुंचे चोरों ने सोने-चांदी के तीन लाख के जेवरात और 50 हजार कीमत के बर्तन चोरी कर ले गए। जाते समय दुकान के बाहर लगे बल्ब निकालने के साथ आसपास घरों में बाहर से कुंडी लगाई चले गए। बृहस्पतिवार सुबह पता चलने पर पुलिस ने जांच की और जल्द खुलासे की बात कही।
कानपुर के बिठूर कोतवाली क्षेत्र के बिठूर कस्बा निवासी आर्यन सोनी परियर गांव में इंटर कॉलेज जाने वाले रास्ते पर एक ही दुकान में ज्वैलरी और बर्तन की दुकान चलाते हैं। दुकान पर उनके ससुर गोपाल सोनी बैठते हैं। आर्यन के मुताबिक बुधवार की शाम दुकान बंद कर ससुर घर चले गए। रात में चोरों ने शटर तोड़कर उसमें रखे करीब सवा लाख के जेवर चुरा ले गए। इतना ही नहीं चोर करीब 50 हजार रुपये के बर्तन भी ले गए। चोर दुकान के बाहर लगा बल्ब निकाल लिया और आसपास घरों में बाहर से कुंडी लगा दी जिससे कोई बाहर न आ सके। बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर घटना की जानकारी हुई।
एसओ सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है। आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है। जांच चल रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।