
फोटो-35-दीवार में काटी गई नकब दिखाता गृह स्वामी और मौजूद लोग। संवाद – फोटो : कैसरगंज रेंज के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में गश्त करते डीएफओ व अन्य।
फतेहपुर चौरासी। फसल की रखवाली करने गए किसान का शव रविवार को माइनर में उतारता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने माैके पर जांच की। परिजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के रज्जाकपुर गांव निवासी रामकिशोर पटेल (50) खेती कर परिवार पालते थे। पत्नी रेखा ने बताया कि शनिवार को पति खेत में फसल की रखवाली करने गए थे। रात में घर न लौटने पर उनकी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला। रविवार को परिजन ग्रामीणों के साथ रामकिशोर की तलाश कर रहे थे। देर शाम शव माइनर में उतराता मिला। पति की मौत से पत्नी, बेटे और बेटी बेहाल हैं। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।