Unnao News: उन्नाव की चर्चित रील मेकर नाज खान के खिलाफ किन्नर समाज पर अपमानजनक टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले वे थाने में माफी भी मांग चुकी थीं।

रील स्टार नाज खान पर एफआईआर
उन्नाव जिले की एक चर्चित रील बनाने वाली पर किन्नर ने सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए रील बनाने और धमकाने का आरोप लगाया है।बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन शास्त्रीनगर निवासी किन्नर लकी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि सदर कोतवाली के गदनखेड़ा निवासी नाज खान ने नौ व 10 दिसंबर को अपनी इंस्टाग्राम आई से वीडियो पोस्ट किया।
इसमें उसने किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। 11 दिसंबर को उसने इस संबंध में तहरीर दी थी जिस पर नाज खान ने थाने आकर माफी मांगी और भविष्य में पुनरावृत्ति न करने का वादा किया था। आरोप है कि नाज लगातार किन्नर समाज को अपमानित कर धमका रही हैं। कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आपत्तिजनक रील्स के संबंध में जानकारी कर कार्रवाई की जा रही है।