Unnao: किन्नर समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला, रील स्टार नाज खान पर एफआईआर दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

Unnao News: उन्नाव की चर्चित रील मेकर नाज खान के खिलाफ किन्नर समाज पर अपमानजनक टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले वे थाने में माफी भी मांग चुकी थीं।

Unnao Reel star Naz Khan FIR registered against her for making derogatory remarks about transgender community

रील स्टार नाज खान पर एफआईआर 

उन्नाव जिले की एक चर्चित रील बनाने वाली पर किन्नर ने सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए रील बनाने और धमकाने का आरोप लगाया है।बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन शास्त्रीनगर निवासी किन्नर लकी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि सदर कोतवाली के गदनखेड़ा निवासी नाज खान ने नौ व 10 दिसंबर को अपनी इंस्टाग्राम आई से वीडियो पोस्ट किया।

इसमें उसने किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। 11 दिसंबर को उसने इस संबंध में तहरीर दी थी जिस पर नाज खान ने थाने आकर माफी मांगी और भविष्य में पुनरावृत्ति न करने का वादा किया था। आरोप है कि नाज लगातार किन्नर समाज को अपमानित कर धमका रही हैं। कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आपत्तिजनक रील्स के संबंध में जानकारी कर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!