
फोटो-11- चोरी के बाद बिखरा सामान दिखाते घर वाले। संवाद
हसनगंज। कोतवाली के न्योतनी नगर पंचायत के मोहल्ला आजाद नगर में चोर ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर जेवर और रुपये पार कर दिए। पीड़िता के अनुसार करीब डेढ़ लाख के जेवर और बीस हजार रुपये चोरी हुए हैं।
न्योतनी नगर पंचायत आजाद नगर मोहल्ला निवासी कुलदीप कनौजिया कई साल से कुवैत में काम करते हैं। छोटा भाई सूरज भी वहीं काम करता है। घर में कुलदीप की पत्नी रीमा, भाभी माया और मां रानी रहती हैं। शुक्रवार की रात छत के रास्ते घर में दाखिल चोर ने पहली मंजिल पर बने कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख के जेवर पार कर दिए। सुबह कुलदीप की पत्नी रीमा ने कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा देखा तब घटना की जानकारी हुई। पीड़िता के अनुसार परिवार की सभी महिलाएं दूसरे कमरों में सो रही थीं।
कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की गई है। घटना में किसी परिचित का हाथ होने का शक है। केवल उसी कमरे का ताला तोड़ा गया जिसमें अलमारी रखी है। जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।