
फोटो-3- सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
उन्नाव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इसमें कॉलेज मार्ग पर दुकानदारों के अतिक्रमण पर सात दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
एबीवीपी के विभाग संयोजक क्षितिज अग्निहोत्री ने पिछले दिनों परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट का जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कचहरी पुल के नीचे हो रहे अतिक्रमण को भी समस्या का प्रमुख कारण बताया, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और विद्यार्थियों के साथ-साथ आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की इस मामले में ठोस कार्रवाई न करने पर चिंता जताई।
नगर मंत्री आदित्य पटेल ने कहा कि विद्यालयों के आसपास व्याप्त अराजक गतिविधियां प्रशासनिक लापरवाही दर्शाती हैं। कहा कि एबीवीपी छात्रों और आम जनता के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी। संगठन ने चेतावनी कि सात दिनों के भीतर अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में विकास त्रिपाठी, शिखर अवस्थी, योगेश तिवारी, प्रशांत द्विवेदी, अतुल प्रजापति, आशुतोष सिंह, अर्पण द्विवेदी और संकल्प मिश्र भी शामिल थे।