Kanpur: नौ गंगाघाटों से मतदान करने की अपील, घाटों पर सफाई अभियान

Kanpur: नौ गंगाघाटों से मतदान करने की अपील, घाटों पर सफाई अभियान

कानपुर के 9 गंगा घाटों से शुक्रवार को मतदान करने की अपील की गई। अटल घाट, भैरव घाट, अस्पताल घाट, परमट मन्दिर घाट, सरसैया घाट, गोला घाट, मैस्कर घाट (नानाराव घाट), सिद्धनाथ घाट, ड्योढ़ी घाट पर सफाई अभियान चलाने के बाद लोगों ने मतदान अवश्य करने की शपथ ली।

सैंड आर्ट से दिया संदेश

अटल घाट पर मतदान की अपील को लेकर विशेष आयोजन किया गया। यहां सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने रेत से ईवीएम मशीन बनाकर मतदान करने की अपील की। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रशंसा भी की। वहीं अधिकारियों के साथ आमजन ने घाटों पर सफाई अभियान चलाया।

एडीएम सिटी व नोडल अधिकारी मौजूद

कार्यक्रम में एडीएम सिटी व नोडल अधिकारी (स्वीप) डा. राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट ऋतुप्रिया समेत करीब 60 स्कूलों से आए बच्चे, सिविल डिफेंस के वार्डन व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सभी ने ली मतदान की शपथ

अधिकारियों के साथ ही आमजन ने मतदान को लेकर शपथ ली कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”

करीब 10 हजार लोग बने हिस्सा

प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली भी बनाई गई थी। करीब 10 हजार लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

गंगा समिति के पदाधिकारी मौजूद

सभी गंगा घाटों पर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के लगभग 60 शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थीगण, शिक्षकगण के साथ एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, सिविल डिफेन्स के वार्डेन, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, गंगा विचार समिति व जिला गंगा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!