। एक वीडियो फुटेज कजाखस्तान में खूब वायरल हुई थी, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री कुआंदिक बिशिम्बायेव अपनी पत्नी सल्तनत को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं।
कजाखस्तान के पूर्व मंत्री की हत्या का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग बड़ी दिलचस्पी से इसकी कोर्ट सुनवाई पर नजर बनाए हुए हैं। आरोप है कि कजाखस्तान के पूर्व मंत्री कुआंदिक बिशिम्बायेव ने अपनी पत्नी सल्तनत नुकेनोवा की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है, जिसकी सोशल मीडिया मंच पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। जिससे पूरे देश में इसे लेकर बात हो रही है। आइए जानते हैं इस मुकदमे से जुड़ी अहम बातें-
31 वर्षीय सल्तनत नुकेनोवा बीते साल नवंबर में एक रेस्तरां में मृत पाई गईं थी। यह रेस्तरां सल्तनत के पति कुआंदिक बिशिम्बायेव के रिश्तेदार का है, जहां दंपति ने पूरा दिन और एक रात बिताई थी।
2. एक वीडियो फुटेज कजाखस्तान में खूब वायरल हुई थी, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री कुआंदिक बिशिम्बायेव अपनी पत्नी सल्तनत को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं।
अदालत में बतौर सबूत पेश की गई वीडियो में दिख रहा है कि बिशिम्बायेव ने रेस्तरां के बाहर भी अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा। इस दौरान बिशिम्बायेव ने सल्तनत को बालों से पकड़कर खींचा और उसके चेहरे पर हमला किया।
Kazakhstan: पत्नी की हत्या के बाद पूर्व मंत्री ने भविष्यवक्ता को किया फोन, सुनवाई में हुए चौंकाने वाले खुलासे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अस्ताना Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 04 May 2024 02:47 PM IST
सार
34213 Followersदुनिया
एक वीडियो फुटेज कजाखस्तान में खूब वायरल हुई थी, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री कुआंदिक बिशिम्बायेव अपनी पत्नी सल्तनत को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं।
कजाखस्तान के पूर्व मंत्री की पत्नी, जिनका कत्ल हुआ – फोटो : इंस्टाग्राम@saltanat.foundation
विस्तार
कजाखस्तान के पूर्व मंत्री की हत्या का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग बड़ी दिलचस्पी से इसकी कोर्ट सुनवाई पर नजर बनाए हुए हैं। आरोप है कि कजाखस्तान के पूर्व मंत्री कुआंदिक बिशिम्बायेव ने अपनी पत्नी सल्तनत नुकेनोवा की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है, जिसकी सोशल मीडिया मंच पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। जिससे पूरे देश में इसे लेकर बात हो रही है। आइए जानते हैं इस मुकदमे से जुड़ी अहम बातें-
Trending Videos
javascript:false
1. 31 वर्षीय सल्तनत नुकेनोवा बीते साल नवंबर में एक रेस्तरां में मृत पाई गईं थी। यह रेस्तरां सल्तनत के पति कुआंदिक बिशिम्बायेव के रिश्तेदार का है, जहां दंपति ने पूरा दिन और एक रात बिताई थी।
2. एक वीडियो फुटेज कजाखस्तान में खूब वायरल हुई थी, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री कुआंदिक बिशिम्बायेव अपनी पत्नी सल्तनत को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। विज्ञापन
3. अदालत में बतौर सबूत पेश की गई वीडियो में दिख रहा है कि बिशिम्बायेव ने रेस्तरां के बाहर भी अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा। इस दौरान बिशिम्बायेव ने सल्तनत को बालों से पकड़कर खींचा और उसके चेहरे पर हमला किया।
विज्ञापन
4. बिशिम्बायेव के हमले से बचने के लिए सल्तनत एक वॉशरूम में छिप गईं तो बिशिम्बायेव ने दरवाजा तोड़ दिया था और फिर सल्तनत को पीटा था।
5. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्तरां के कर्मचारियों को निर्देश थे कि वे आपात सेवाओं या पुलिस को कोई फोन न करें। साथ ही घटना के बाद रेस्तरां की वीडियो फुटे भी डिलीट करने को कहा था।
6. पिटाई के बाद जब खून से लथपथ नुकेनोवा फर्श पर पड़ी थीं तो बिशिम्बायेव ने एक कथित भविष्यवक्ता को कॉल किया था। उस भविष्यवक्ता ने भरोसा दिया था कि नुकेनोवा ठीक हो जाएगी।
7. पिटाई के बाद जब नुकेनोवा बेहोश हो गई थी तो उसके 12 घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी। मेडिकल स्टाफ ने मौके पर ही नुकेनोवा को मृत घोषित कर दिया था।
8. मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नुकेनोवा की ब्रेन ट्रॉमा से मौत हुई थी। पिटाई के चलते नुकेनोवा की नाक की हड्डी टूट गई थी और उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे।
9. बिशिम्बायेव (43 वर्षीय) पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगा। इस मामले में दोषी पाए जाने के पर बिशिम्बायेव को 20 साल तक की जेल हो सकती है। बिशिम्बायेव का कहना है कि नुकेनोवा ने खुद को चोट पहुंचाई थी और उन्हीं से उसकी मौत हुई।