Kanpur News: अस्पताल का भवन 44 करोड़, 44 लाख 53 हजार रुपये के बजट से तैयार किया जा रहा है। भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन बनाने का कार्य जुलाई 2022 में शुरू हुआ था और इसे दो साल में बनाया जाना था। अस्पताल में खुली हुई जगह पर हरियाली और पार्किंग की सुविधा भी होगी।
अगस्त में कानपुर के दक्षिणवासियों को 100 बेड के अस्पताल का तोहफा मिलेगा। करीब 45 करोड़ रुपये से 10 हजार वर्ग मीटर में बनाए जा रहे अस्पताल में जिला अस्पताल की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। 33 चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। अस्पताल खुलने से दक्षिण की 20 लाख की आबादी को लाभ मिल सकेगा।
लंबे समय से दक्षिण क्षेत्र के लोग बड़े अस्पताल की मांग कर रहे थे। दक्षिण में स्वास्थ्य सुविधाओं का श्रीगणेश केशवनगर स्थित जिला अस्पताल की शुरुआत से होगा। अस्पताल में आईसीयू, इमरजेंसी, बाल रोग सहित दस विभाग संचालित होंगे। अस्पताल के भवन का कार्य जुलाई में पूरा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता को लेकर शासन को पत्र भी लिख दिया है।
अस्पताल का भवन 44 करोड़, 44 लाख 53 हजार रुपये के बजट से तैयार किया जा रहा है। भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन बनाने का कार्य जुलाई 2022 में शुरू हुआ था और इसे दो साल में बनाया जाना था। अस्पताल में खुली हुई जगह पर हरियाली और पार्किंग की सुविधा भी होगी। अस्पताल के पास ही एक और ब्लॉक तैयार किया जा रहा है जो डॉक्टर व स्टाफ के लिए रहने के लिए है। 150 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
ये विभाग होंगे
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि 100 बेड के अस्पताल में नेत्र रोग, अस्थि रोग, बाह्य रोगी, दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, नाक कान गला रोग, इमरजेंसी, सर्जरी, पैथोलॉजी विभाग की सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू, लेबर रूम, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की सुविधा भी होगी।
जुलाई अंत तक आ जाएंगी मशीनें
स्वास्थ्य विभाग ने शासन को पत्र लिखकर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा फर्नीचर, मेडिकल उपकरण व मशीनों को भी जुलाई के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध कराने की मांग की गई है ताकि अगस्त में अस्पताल शुरू हो सके।
जुलाई तक अस्पताल का सारा काम पूरा कर देंगे। निर्माण कार्य का कुछ पैसा बाकी है। अगर वो आ जाता है तो सभी का भुगतान भी हो जाएगा। अस्पताल के भवन की पुताई का काम चल रहा है। सीवर लाइन, वाटर लाइन का कार्य भी पूरा हो गया है। अस्पताल भवन के बगल वाले आवासीय ब्लॉक में भी कार्य लगभग पूरा हो गया है। -संतोष कुमार, सहायक अभियंता, राजकीय निर्माण निगम
कार्यदायी संस्था जुलाई में भवन हमारे सुपुर्द कर देगी और उसके बाद शासन से मानव संसाधन और उपकरण उपलब्ध होते ही अस्पताल शुरू हो जाएगा। पूरी उम्मीद है कि अस्पताल अगस्त में शुरू कर देंगे। जो सुविधाएं जिला अस्पताल में दी जाती हैं, वे सभी सुविधाएं अस्पताल में होंगी। उम्मीद है कि एमआरआई भी यहां होगा। -डॉ. आलोक रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी