देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है।
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनका शुरू से ही प्रयास रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सेवा का अधिष्ठान और जनता का पीएमओ बने।
उन्होंने कहा, देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है। इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसका लाभ देश के मेरे 9 करोड़ से ज्यादा अन्नदाताओं को होगा। आने वाले समय में हम किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, सफल वो इंसान होता है, जिसके भीतर का विद्यार्थी कभी मरता नहीं है।