चैत्र नवरात्रि मंगलवार यानि कल से शुरू हो रही है। जिसको लेकर उन्नाव नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में साफ सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर के प्रतिष्ठित प्राचीन दुर्गा मंदिर में भव्य सजावट का कार्य कई दिनों से चल रहा है। इसके अलावा मंदिरों के बाहर चुनर, फूल के अलावा श्रृंगार की दुकानें सज गई हैं।
कई मंदिरों में हुई सजावट
राजधानी मार्ग स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में साफ सफाई और रंगरोगन का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। पिछले दो दिनों से सुबह से देर शाम तक डेकोरेशन का कार्य चलता आ रहा है। मंदिर में भव्यता लाने के लिए झालर, ऑर्टिफिशियल फूल और कपड़े के जालीदार लेस से सजावट कराई जा रही है। नगर के सोमा गौरी, कंचन नगर स्थित कंचना माई मंदिर, गायत्री मंदिर, काली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, श्री राधा कृष्ण दुर्गा मंदिर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां के मंदिरों में साफ सफाई और सजावट का काम चल रहा है। इसके अलावा मंदिर के आस पास भक्तों द्वारा माता को प्रसाद और श्रृंगार का सामान के अलावा फूल, मालाओं की भी दुकानें सज गई हैं।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
शहर में नवरात्रि की तैयारियां जोरों से चल रही है। वर्ष में दो बार आने वाली नवरात्रि में माता के भक्तों द्वारा मंदिरों को सजाकर नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना की जाती है। शहर में भक्तों की माता के प्रति अटूट श्रद्धा है। शहर में हर वर्ष नवरात्र बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जगह-जगह मंदिरों को नवरात्रि आने से पहले रंग रोगन कर तैयार किया जाता है। मंदिरों में भक्तों द्वारा हजारों की संख्या में दीप-प्रज्जवलित किए जाते हैं। इस वर्ष भी मंदिरों में नवरात्रि को लेकर रंग रोगन व साज सजावट में भक्त जुटे हैं। सबकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं।