उन्नाव में नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन के लिए सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में भीड़ देखने को मिली। राजधानी मार्ग स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में भोर पहर से भक्तों की कतारें लगी रहीं। मां का पूजा पाठ चलता रहा। मंदिरों में बज रहे मां के गीतों व भजनों से नगर भक्तिमय बना रहा।
जयकारों से गूंजता रहा दरबार
मां महागौरी स्वरूप के दर्शन के लिए मां के दरबार को ‘भव्य तरीके से सजाया गया। सुबह से ही मां के जयकारे लगते रहे। राजधानी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के पंडित विनोद पांडे ने बताया कि मां महागौरी की विधिविधान से पूजा अर्चना करने से ऐच्छिक मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उपवास रखकर व दुर्गा सप्तशती पाठ करके भक्तों ने मां को प्रसन्न किया।
तमाम स्थानों पर जागरण का आयोजन
महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माता के भजन कीर्तन गाए। वहीं नगर के तमाम स्थानों पर जागरण का आयोजन किया गया। जहां माता के गीतों से श्रद्धालु भक्तिमय होकर झूमने लगे। श्रद्धालु हाथ में सजी पूजा की थाल जिसमें नारियल, चुनरी, धूप, दीप, नवैद्य आदि लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही मंदिर के पट खोले गए। श्रद्धालुओं में पहले दर्शन करने की होड़ मच गई।
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
इसके अलावा कंचन नगर स्थित कंचनामाई मंदिर, महेश मार्ग स्थित सिद्धिधात्री मंदिर, डाकतार कालोनी स्थित सोमा गौरी मंदिर, गांधीनगर स्थित काली मंदिर, पोनीरोड झंडे चौराहा स्थित झंडेश्वर मंदिर, बिन्दानगर स्थित दुर्गा मंदिर, बालूघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ, गंगा विशुनघाट दुर्गा मंदिर, राधा कृष्ण दुर्गा मंदिर पोनी रोड के अलावा तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की
नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों के बाहर मेले जैसा नजारा रहा। पूजा सामाग्री की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। नवरात्रि को लेकर तमाम श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर देवी मां से सुख-समृद्धि की कामना की। देर शाम तक मंदिरों में देवी भक्तों का मां के दर्शन के लिए आने का सिलसिला चलता रहेगा।