Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले उन्नाव के भाजपा कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने शामिल होकर कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य कर रही है देश की 25 करोड़ जनता को गरीबी से बाहर निकाला।
करोड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया
यूपी में छः करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मोदी और योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया। देश भर में एमएसएमई मुद्रा योजना, आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह, बैंक सखी, लखपती दीदी, विद्युत सखी आदि नमो ड्रोन दीदी आदि माध्यमों से करोड़ों लोगों को हमारी सरकार ने रोजगार उपलब्ध करवाया है।
सरकार द्वारा किए वादे पूरा करने का काम
अनूप गुप्ता ने कहा हमारी सरकार ने कोविड की विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए 2019 लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में जो वादे किए थे। उन्हें पूरा करने का काम किया है। चाहे धारा 370 हो चाहे राम मंदिर हो। सरकार ने 80 करोड़ गरीबों मुफ्त राशन की गारंटी दी। सरकार ने इस योजना को पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
घर बनाने से लेकर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई
बैठक में कहा की जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं उपलब्ध रहेंगी और इनका विस्तार भी होगा। भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए 3 करोड़ और बनाने का संकल्प। प्रधानमंत्री सूर्य योजना से मुफ्त बिजली। एक करोड़ लखपती दीदी बनी तीन करोड़ लखपती दीदी बनाने का लक्ष्य 10 करोड़ महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। इनके माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आईटी स्वास्थ्य शिक्षा खुदरा और पर्यटन आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी।
पेपर लीक नियंत्रण कानून बनेगा
युवाओं के लिए मुद्रा योजना में ऋण 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख होगा पेपर लीक नियंत्रण कानून लागू होगा। स्टार्टअप और पर्यटन में रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। गरीब, मध्यम वर्ग, या उच्च मध्यम वर्ग के 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मा भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।