Kanpur Fire: केटीएल वर्कशाॅप में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 15 कारें जली…दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू

Kanpur News: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित केटीएल के वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में 15 कारें जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

A massive fire broke out in KTL workshop due to short circuit, six fire engines brought it under control

कानपुर में चुन्नीगंज स्थित केटीएल के वर्कशॉप में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से 15 कारें जल गईं। सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।चुन्नीगंज चौराहे के पास महेंद्र कुमार अग्रवाल का केटीएल का बड़ा वर्कशॉप है। वर्कशॉप के जनरल मैनेजर गौरव ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे वर्कशॉप के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी वर्कशॉप के अंदर पहुंच गई।  चिंगारी से सबसे पहले कारों को पेंट करने वाले स्थान पर आग भड़की।

इसके बाद देखते ही देखते पास में खड़ी कारों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक के बाद एक धमाके भी हुए, जिससे आसपास रहने वाले लोगों से लेकर वर्कशॉप में रहने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।  सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। वहीं, दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हौज पाइप जोड़कर वर्कशॉप तक पानी पहुंचाया
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग की सूचना पर लाटूश रोड, कर्नलगंज, किदवईनगर व मीरपुर फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। मेट्रो के कार्य की वजह से गाड़ियां को 500 मीटर दूर पहले खड़ा करके कर्मचारियों ने हौज पाइप जोड़कर वर्कशॉप तक पानी पहुंचाया।

15 के आसपास गाड़ियां पूरी तरह से जलीं
वर्कशॉप में खड़ी करीब 15 के आसपास गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। पड़ोस में था सीएनजी पंपवर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि दमकल ने आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसा इसलिए है क्योंकि वर्कशॉप के नजदीक स्थित सीएनजी पंप तक पहुंच जाती।

कुर्सी बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जला
रायपुरवा थानाक्षेत्र के भन्नाना पुरवा में कृष्णा मिल कंपाउंड में स्थित कुर्सी बनाने की फैक्टरी में सोमवार सुबह आग लग गई। संगीत टॉकीज के पास रहने वाले फैक्टरी मालिक सूफियान ने बताया कि विशेष ऑर्डर पूरा करने के लिए बकरीद के बावजूद पूरी रात काम हुआ। सुबह कर्मचारियों की मदद से लोडर में कुर्सियां लदवा रहे थे। मजदूर बाहर ही खड़े थे कि ऊपर से जलता हुआ कुछ सामान लोडर पर गिरा और उसमें रखा माल जलने लगा।

आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख
सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने दमकल की चार गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पहली मंजिल पर लगी आग बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मी सीढ़ी से चढ़कर खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर दाखिल हुए। सीएफओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। सूफियान ने बताया कि आग से लाखों रुपये का सामान जल गया।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!