चकलवंशी। माखी-रसूलाबाद मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के पास बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकें भी बरामद की हैं।
एक ने अपना नाम जाविर कुरैशी निवासी कुरौली हसनगंज और दूसरा आसीवन थाना के पाठकपुर निवासी आशीष उर्फ दीपक है। दोनों की निशानदेही पर एक बाग में चार बाइकें और बरामद कीं। दो बाइकों के आधे पुर्जे गायब मिले हैं। आरोपियों ने बताया कि दो बाइकों के इंजन व अन्य कीमती पुर्जे बेच दिए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को जेल भेजा गया है।
माखी थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा बुधवार रात माखी-रसूलाबाद मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक दिखे। वह दोनों बाइक के कागज नहीं दिखा पाए। बाइक नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि भिम्माखेड़ा गांव निवासी शैलेंद्र ने 15 जून को इसी बाइक के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली।
एक ने अपना नाम जाविर कुरैशी निवासी कुरौली हसनगंज और दूसरा आसीवन थाना के पाठकपुर निवासी आशीष उर्फ दीपक है। दोनों की निशानदेही पर एक बाग में चार बाइकें और बरामद कीं। दो बाइकों के आधे पुर्जे गायब मिले हैं। आरोपियों ने बताया कि दो बाइकों के इंजन व अन्य कीमती पुर्जे बेच दिए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को जेल भेजा गया है।