बेहटामुजावर। घूस न देने पर मकान का निर्माण रुकवाने का आरोप और आत्मदाह की धमकी देने के मामले में सोमवार को तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ भूमि की नापजोख कराई। दिव्यांग अपने मकान के सामने आधा बिस्वा भूमि पर निर्माण के लिए राजी हुआ है।
गोसाकुतुब निवासी मनोज कुमार ने शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह गांव में मकान बना रहा है। लेखपाल ने रुपये की मांग की। न देने पर लेखपाल ने भूमि सरकारी बताकर निर्माण रुकवा दिया। कई शिकायती पत्र दिए लेकिन न्याय नहीं मिला।
उसने चार दिनों में न्याय न मिलने पर तहसील परिसर में आत्मदाह करने की धमकी दी। इसको लेकर पुलिस ने उसके घर पर पहरा लगा दिया।लेखपाल अखिलेश द्विवेदी के भूमि की पैमाइश कर देने के बाद भी मनोज द्वारा आत्महत्या की धमकी देकर दबाव बनाए जाने पर रविवार को पुलिस को तहरीर देकर मनोज पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सोमवार को तहसीलदार रामाश्रय गांव पहुंचे और जमीन की नापजोख कराई। तहसीलदार ने बताया कि मनोज जहां निर्माण कर रहा था, वहां निर्माण नहीं करेगा। उसने अपने मकान के सामने सहन की भूमि पर निर्माण करने की सहमति का लिखित पत्र दिया है।