कटघर इलाके के गाड़ीखाना में बदमाशों ने कारोबारी की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों बदमाशों ने देर रात आवाज देकर दरवाजा खुलवाया था। घटना के दौरान एक बदमाश जख्मी हो गया। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
![Moradabad: घर में घुस कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, हमलावर भी मारा गया, दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस Moradabad: Businessman stabbed to death inside his house, attacker also killed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/14/businessman-murder_2bb91b82587e2fe4d15c0514979742b0.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना में शनिवार की रात दरवाजा खुलवाकर दो बदमाशों ने निर्यातक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान एक हमलावार भी घायल हो गया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।गाड़ीखाना निवासी अनिल चौधरी (32 वर्ष) पीतल फैक्टरी चलाते हैं। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बताया गया कि शनिवार रात अनिल परिवार समेत घर में सो रहे थे। भाई सोनू के अनुसार देर रात दो लोग आए और अनिल को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने अनिल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
इसमें अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के दौरान एक हमलावर भी चाकू लगने से जख्मी हो गया था। उसका दूसरा साथी उसे अस्पताल में भर्ती कराके भाग गया। उपचार के दौरान हमलावर आमोद की भी मौत हो गई। घटना के बाद डीआईजी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
सीओ कटघर ने बताया कि कारोबारी की घर में घुसकर हत्या की गई है। एक हमलावर की भी मौत हुई है। हमलावर के दूसरे साथी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। उसके पकड़े जाने पर ही हत्या का सही कारण पता चल सकेगा।