बीघापुर। गंगा के बढ़े जलस्तर से तहसील क्षेत्र की ग्रामसभा जयराजमऊ के मजरे पसनिया खेड़ा व सीताराम खेड़ा जाने वाले मार्ग पर पानी का तेज बहाव हो रहा है। इससे आवागमन बंद हो गया है। लोग पैदल पानी के बीच से निकल रहे हैं।मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने देर शाम निरीक्षण किया और सोमवार से नाव की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। बीघापुर तहसील क्षेत्र के गंगा किनारे बसी ग्राम पंचायत जयराजमऊ को उसके मजरों पसनिया खेड़ा तथा सीताराम खेड़ा से जोड़ने वाले डामरीकृत मार्ग पर पानी ऊपर से निकलने लगा है। इससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान पति लल्लन ने बताया कि लोग पैदल किसी तरह से लकड़ी आदि के सहारे घुटनों तक पानी मंझाकर आवागमन कर रहे हैं। दोनों मजरों की लगभग 2000 की आबादी प्रभावित हो रही है। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी रविवार शाम जयराजमऊ पहुंचे और डामरीकृत मार्ग का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान पति से लोगों को पानी में जाकर आवागमन करने से रोकने को कहा। एसडीएम ने बताया कि सोमवार से नाव का संचालन शुरू किया जाएगा। तब तक पसनिया खेड़ा व सीताराम खेड़ा के लोगों से गंगानगर संपर्क मार्ग से आवागमन करने के लिए कहा गया है।
Unnao News: गंगा का जलस्तर बढ़ने से सड़क तक आया पानी, आवागमन ठप
- By Manager
- July 15, 2024
- No Comments
Tags
Share this post:
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Manager
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna