चकलवंशी। छत के पानी के निकास के लिए पाइप लगाने का विरोध करने पर पड़ोसी ने मां बेटी को पीट दिया। पीड़िता ने परिवार के ही चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
माखी थानाक्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला की ओर से पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 जुलाई को वह छत से बारिश का पानी निकालने के लिए दीवार पाइप लगा रही थी। परिवार के सोहन ने विरोध किया। न मानने पर पत्नी रानी, बेटे सूरज और सरवन के साथ मिलकर मुझे और मेरी बेटी को पीट दिया। यही नहीं बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की।
मारपीट में घायल मां बेटी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि चार के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
—————-
जमीन के विवाद में महिलाओं को पीटा
चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र के थाना गांव निवासी छोटेलाल की पत्नी सुंदारा ने तहरीर देकर बताया कि गांव के शिवकुमार से उसका जमीन का विवाद चल रहा है। 15 जुलाई को शिवकुमार परिवार के साथ घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध किया तो रात 10 बजे वह गांव के ही गुड्डू, गोविंद और गेंदे के साथ घर में घुसकर मारपीट की। इसमें सुंदारा के साथ परिवार की हेमा, केतकी और वैष्णवी घायल हो गईं। थानाध्यक्ष संदीप मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।