Kanpur News: अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दलित बस्तियों के प्रभावशाली लोगों, पन्ना प्रमुखों और प्रत्येक मतदाता से निरंतर संपर्क में रहेंगे।
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा उत्तर इकाई के सभी मोर्चों के जिला अध्यक्षों की एक बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में हुई। जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा मोर्चों के अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर अपने-अपने एक-एक कार्यकर्ता के नाम की सूची अति शीघ्र बना लें।
कहा कि जिनको अपने अपने मोर्चों की तरफ से एक एक बूथ की जिम्मेदारी दी जाएगी और वो उस बूथ पर ही केंद्रित होकर चुनाव के वोटिंग के दिन तक काम करेगा। इसकी जिले की तरफ से प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग होगी और प्रत्येक दिन की रिपोर्ट ली जाएगी। अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दलित बस्तियों के प्रभावशाली लोगों, पन्ना प्रमुखों और प्रत्येक मतदाता से निरंतर संपर्क में रहेंगे।
इसी तरह महिला मोर्चा विधानसभा के प्रत्येक मंडल में महिलाओं की तीन-तीन टोली बनाएगी और प्रतिदिन ये टोलियां क्षेत्र की महिलाओं से संपर्क करेगी। इसके अलावा युवा मोर्चा को 20 टोलिया बनाकर वहां के युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम बूथ पर निरंतर संपर्क करेगा और जिस बूथ पर पार्टी को एक भी वोट नहीं मिला, उस पर भी संपर्क कर के पार्टी को वोट दिलाने का प्रयास करेगा।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में सतेंद्र पांडे राजू शर्मा आनंद मिश्रा, अनुराग शर्मा, किशन लाल सुदर्शन, रिचा सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, सरोज सिंह, अनूप चौरसिया, राशिद आरफी, विजय वर्मा, अनुज दीक्षित, अजय विश्वकर्मा, श्यामू तिवारी, रवि पांडे मनोज प्रधान उपस्थित थे।