उन्नाव। जनपद में एक दिन में 59.57 लाख पौधे रोपित किए गए। पिछले साल के मुकाबले 4,33,336 पौधे ज्यादा लगाए गए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ट्रांस गंगा सिटी में हरी शंकरी पौधा लगाकर पौधरोपण समारोह की शुरुआत की। उन्होंने स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को 50 हजार पौधे वितरित किए।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ चंदन, सहजन, आंवला, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, आम, जामुन के पौधे रोपित करके दो नवग्रह वाटिका लगाईं। पौधरोपण अभियान में उत्कृष्ट भागीदारी दर्ज कराने वाले आठ गैर सरकारी संगठनों को उपमुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में पौधरोपण के अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य को किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार एक पेड़ मां के नाम लगाकर जनपद को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए जन आंदोलन का रूप लेना होगा। पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण भी करना होगा। लोगों से एक पौधा मां के नाम पर लगाने और संरक्षण करने की अपील की।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता, मोहन विधायक बृजेश रावत, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, प्रमुख सचिव उद्योग एवं रेशम बीएल मीणा, डीएम गौरांग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा चर्चित गौड़, डीएफओ आरुषि मिश्रा आदि मौजूद रहे। राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा में प्राचार्या डॉ. मीता अरोड़ा के संरक्षण में छात्र-छात्राओं ने 421 पौधे रोपित किए। रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद्र ने पौधे लगाए।
इसी तरह, असोहा में ब्लाक प्रमुख आनंद गुप्ता ने प्रधान भगवान बक्श व एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय के साथ हरिनामखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया। औरास सीएचसी में प्रभारी डाॅ. अनूप तिवारी, बीडीओ दीप शिखा वर्मा ने ताला सराय, नगर पंचायत अध्यक्ष औरास राकेश कुमार ने कार्यालय कैंपस व थाना प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने परिसर में पौधरोपण किया।
बेहटामुजावर के विश्वंभर दयालु त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में राजकीय बीज भंडार प्रभारी देवी सिंह और प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत दुबे के नेतृत्व में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने 1000 पौधों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। ग्राम सभा लहरापुर में गंजमुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक सिंह पटेल ने बीडीओ दीपशिखा वर्मा, ग्राम प्रधान गुमानी प्रसाद, रानू खान व नीरज तिवारी के साथ मिलकर फलदार व छायादार पौधे रोपित किए। गंजमुरादाबाद की ग्राम पंचायत मटुकरी में प्रधान आईआर साहिल व सचिव देवेंद्र कुमार ने पौधे लगाए। सोनिक के तारगांव ग्राम पंचायत में चारागाह जमीन पर ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, बीडीओ फहद खान, एडीओ पंचायत उदल सिंह, प्रधान चंद्रपाल लोधी व सचिव देवेंद्र यादव ने पौधे लगाए। बिछिया सीएचसी में भी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने पौधरोपण किया।
हसनगंज कोतवाली परिसर में सीओ संतोष सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र, नगर पंचायत मोहान में अध्यक्ष समरजीत यादव, न्योतनी में भाजपा नेता संजय शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश कनौजिया ने पौधे रोपित किए। थाना सोहरामऊ में इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने पौधे रोपित किए। मौरावां में हिलौली प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित ने ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया। नगर पंचायत परिसर में अध्यक्ष विवेक सेठ, सौ बेड अस्पताल मौरावां में सीएमएस डाॅ. रवि कुमार अधौलिया ने पौधे रोपित किए।
पुरवा विकासखंड परिसर में ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी व बीडीओ डाॅ. संतोष श्रीवास्तव ने पौधे लगाए। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर व तहसीलदार साक्षी राय ने पौधे रोपित किए। एसडीएम क्षितिज कुमार द्विवेदी ने कस्बा पाटन की गोशाला में पौधरोपण किया। तहसीलदार अरसला नाज व नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।