Unnao News: मृतका शांति और उसके बेटे के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मौत फंदा लगने से हुई है। दोनों में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। दोनों के शरीर पर मारपीट का कोई निशान या चोट नहीं पाई गई है।
उन्नाव जिले में अजगैन कोतवाली के मलांव गांव में मां-बेटे के शव घर में फंदे से लटके मिले। चर्चा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने पहले सात साल के बेटे को फंदे से लटकाया फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। वहीं, मृतका की मां ने मृतका के पति, भाभी सहित सात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। मलांव गांव निवासी देशराज रावत की पत्नी शांति (30) और बेटे संगम उर्फ देवराज (7) के शव गुरुवार सुबह करीब छह बजे घर के कमरे में फंदे से लटके मिले। दोनों के शव एक ही साड़ी के दोनों सिरों से लटके थे।
पति देशराज के मुताबिक, घटना के समय वह खेत पर था। घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। देशराज ने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करता था। पांच महीने पहले घर आया था और तब से यहीं मजदूरी करके परिवार चला रहा था।
सास की देखभाल न करने को लेकर हुआ था विवाद
मां (मृतका की सास) की देखभाल न करने को लेकर पत्नी से सुबह विवाद हुआ था। इसी की बाद उसने बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर दही थानाक्षेत्र के शिवदीन खेड़ा गांव निवासी मृतका की मां गुड्डी पत्नी सोनेलाल पहुंचीं।
मां की तहरीर पर सात पर रिपोर्ट दर्ज
उन्होंने बताया कि बेटी की शादी 25 मई 2017 को की थी। गुरुवार सुबह उसने फोन करके पति द्वारा मारपीट करने और उसे यहां से लिवा ले जाने की बात कही थी। दो घंटे बाद बेटी और नाती की मौत की सूचना मिली। गुड्डी ने मृतका के पति देशराज, ननद माया, उर्मिला, भतीजा अरविंद, धर्मेंद्र, नीरज और भाभी शिवप्यारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह से ऊबकर महिला ने बेटे को मारने के बाद अपनी जान दी है। मृतका की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम में हैंगिंग की पुष्टि, कोई चोट नहीं
मृतका शांति और उसके बेटे के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मौत फंदा लगने से हुई है। दोनों में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। दोनों के शरीर पर मारपीट का कोई निशान या चोट नहीं पाई गई है।
मां-बेटे के शव देख सन्न रह गए लोग
मलांव गांव निवासी शांति और उसके बेटे संगम उर्फ देवराज के शव जिस साड़ी के फंदे से लटके मिले वह शांति की ही है। साड़ी के बीच का हिस्सा पंखे के कुंडे में फंसा था। एक सिरे से बच्चे का और दूसरे सिरे से मां का शव लटका था। जिसने भी मां-बेटे के शव को देखा सन्न रह गया। एक ही झटके में भरा पूरा परिवार उजड़ गया।
मोहल्ले के लोग बोले- अक्सर होती थी मारपीट
जांच के दौरान मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि शांति का पति से अक्सर सास श्यामा देवी की देखभाल और सेवा न करने को लेकर विवाद होता था। देशराज तीन भाई हैं और सभी अलग-अलग रहते हैं। मां के साथ पत्नी का बेरुखा व्यवहार देख देशराज अक्सर पत्नी विवाद और उसके साथ मारपीट भी करता था। पुलिस ने मृतका के पति और मोहल्ले के लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं।