उन्नाव। अंडर -19 मंडल स्तरीय सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उन्नाव जीत हासिल कर ट्राॅफी अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीम को सदर विधयाक ने सम्मानित किया
करोवन मोड स्थित निखत क्रिकेट मैदान में शुक्रवार देर रात सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उन्नाव और लखनऊ के बीच खेला गया। उन्नाव टीम के कप्तान ने कृष्णा सोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के मैच में 57 रन ही बनाएं। टीम की ओर से अंशू ने सर्वाधिक 12 रन और कृष्णा ने नौ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की पूरी टीम रोमांचक मुकाबले में नौ ओवर में ही 55 रनों पर सिमट गई। इससे तीन रन से उन्नाव टीम चैंपियन बनी।
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान माध्यमिक खेल सचिव नवीन सिन्हा, अजब सिंह यादव, परमात्मा शरण, अरुण देव द्विवेदी, मधु यादव, शैलेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, विवेक कुमार सिंह, मोहम्मद हारुन आदि मौजूद रहे।