पुरवा। मौलवी खेड़ा गांव में दिन दहाड़े चोरों ने युवती को नशीला पदार्थ सुंधाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके घर से 1.10 लाख का माल पार कर दिया।
किसान छविनाथ पाल पत्नी गुलाबदेई के साथ शनिवार सुबह आठ बजे खेत गए थे। उसकी नातिन प्रीति (20) घर पर थी। एक घंटे बाद प्रीति ने नाना छविनाथ को फोन कर चोरों के आने की सूचना दी। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत होने से नाना नानी जब पहुंचे तो नातिन बेहोश और सामान बिखरा मिला। बेहोशी हालत में प्रीति को लेकर वह स्वास्थ्य केंद्र आए। करीब एक घंटे बाद होश आने पर प्रीती ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवक को अंदर आते देखा था, तभी किसी ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। युवती के मोबाइल की डिटेल निकलवाई गई है। एक युवक से कई बार बात हुई है। नशीला पदार्थ सुंघाने की बात गलत है।