बदायूं के उसहैत में सात साल की बच्ची से दुकानदार तारिक ने दुष्कर्म किया था। इससे कस्बे में आक्रोश फैल गया था। लोगों ने थाने का घेराव करने के साथ ही एसएसपी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। बाजार भी बंद रहा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तारिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान को सील कर दिया है।
बदायूं के उसैहत में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी तारिक की पूरे मोहल्ले में दबंगई चलती है। उसके पिता ईंट भट्ठा कारोबारी हैं। रुपयों का घमंड और घर में लाइसेंसी हथियारों का डर दिखाकर पहले भी आरोपी इसी बच्ची के साथ छेड़खानी कर चुका है। एसएसपी का कहना है कि आरोपी परिवार के लाइसेंस रद्द कराए जाएंगे। वहीं आरोपी की दुकान को सील कर दिया गया है।
आरोपी के पिता के पास दो ईंट भट्ठे व एक मैरिज हॉल है। आरोपी स्टेशनरी की दुकान चलाता है। उसके घर में पिस्टल व राइफल के लाइसेंस हैं। इन हथियारों के दम पर आरोपी मोहल्ले में दबंगई दिखाता था।
लोगों के मुताबिक तारिक पहले भी कई युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन डर के चलते लोग आगे नहीं आए। जिस बच्ची के साथ आरोपी तारिक अंसारी ने रविवार की शाम दुष्कर्म किया उससे बीते रक्षाबंधन पर भी छेड़छाड़ की थी।
पीड़ित बच्ची ने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन उसने टॉफी देने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाया था। इसके बाद छेड़छाड़ की थी। बाद में तमंचा दिखाकर कहा था कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
सोमवार को जब लोगों को घटना का पता चला तो हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग सड़क पर आ गए और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। दोनों समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानों को विरोध में बंद कर दिया। पीड़ित परिवार एसएसपी से मिला व आरोपी के हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। एसएसपी ने उसहैत पुलिस ने निरस्तीकरण की रिपोर्ट बनाकर देने को कहा है।
बच्ची की हालत गंभीर, बरेली रेफर
बच्ची के मेडिकल के दौरान पता चला कि उसके निजी अंग में गंभीर चोट है। इससे उसकी हालत बिगड़ रही है। इसी के चलते यहां के चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। परिवार के लोग बच्ची को बरेली के एक अस्पताल ले गए हैं।
आरोपी को फांसी दो, पोस्टर लेकर लोगों ने लगाए नारे
पीड़ित बच्ची को दिन में करीब 12 बजे जिला महिला अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया। बच्ची के साथ परिजन के अलावा खासी भीड़ थी। अस्पताल के अंदर लोगों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। लोग अस्पताल में भी नारेबाजी कर रहे थे। उनके हाथों में बैनर व पोस्टर थे जिस पर लिखा था कि दुष्कर्मी को फांसी दो। हालांकि जिला महिला अस्पताल में लोग हंगामा तो नहीं कर सके लेकिन उनके चेहरे पर आक्रोश साफ देखा जा सकता था।
आरोपी के पास अपार संपत्ति, होगी जांच
हंगामे के बीच उसहैत कस्बे में पहुंचे दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह को लोगों ने ज्ञापन देकर बताया कि आरोपी के पिता पर दो ईंट भट्ठे, मैरिज हॉल, मेंथा फैक्ट्री, कपड़े की दुकान, किराना स्टोर, डंपर, जेसीबी, कार और कस्बे में कई मकान हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि यह पूरी संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गई है। इसकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। इसके बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि लेखपाल के माध्यम से आरोपी की संपत्ति की जांच कराई जाएगी।