उन्नाव। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज पांच के तहत छात्राओं को एक दिन का सांकेतिक डीएम, एसपी और बीएसए बनाया गया। छात्राओं ने विभागीय कामों की जानकारी ली। साथ ही फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम बनी छात्रा ने एक मामले में नायब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए।
डीएम की कुर्सी पर बैठीं राहेमीन ने शुरू कराई जमीन कब्जे की जांच
जीजीआईसी की कक्षा 12 की छात्रा राहेमीन बुधवार को एक दिन की डीएम बनाई गईं। राहेमीन कला एवं निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा हैं। डीएम बनी छात्रा ने पहले तो कामकाज की जानकारी ली। बाद में फारियादियों की समस्याएं सुनीं। इसमें बिछिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत हुसैननगर निवासी शिवनारायण टंडन जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर आए थे। प्रार्थनापत्र पढ़ने के बाद संबंधित नायब तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम गौरांग राठी से कार्ययोजनाओं की जानकारी ली।
एसपी की कुर्सी पर बैठकर खुशबू ने सुनी शिकायतें
केंद्रीय विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा खुशबू चौरसिया को एक दिन का एसपी बनाया गया। खुशबू ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित को निदान के निर्देश दिए। एसपी दीपक भूकर से खुशबू ने पुलिसिंग की बारीकियों की विस्तार से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाना भी है। पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने छात्रा को प्रोत्साहित किया। छात्रा ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें यह महसूस कराया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। अगर उन्हें सही समय पर अवसर मिल जाए।
बीएसए बनीं पायल ने दिया स्वच्छता पर जोर
बिछिया ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा पायल एक दिन की बीएसए बनीं। अधिकारी के रूप में छात्रा पायल ने कार्यालय में स्टॉफ से परिचय पूछा। सभी से स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा। स्टॉफ ने उन्हें योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दिखाई। बीएसए बनी छात्रा ने अधूरे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पायल ने बीएसए संगीता सिंह से विभागीय कामों की जानकारी भी ली। छात्रा ने इसे अनूठी पहल बताया। साथ ही भविष्य में प्रशासनिक पद पर जाने की इच्छा भी जताई।