हसनगंज/उन्नाव। जमीन पैमाइश की रिपोर्ट लगवाने के लिए पांच हजार की घूस लेते कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम कानूनगो को लेकर अजगैन कोतवाली पहुंची। मेडिकल कराकर वापस लाते समय परिजनों ने हंगामा करते हुए छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस बल की मदद से टीम किसी तरह लिखा-पढ़ी कर लखनऊ ले गई।
लखनऊ के मलिहाबाद तहसील के खानपुर मऊ निवासी अवधेश कुमार की हसनगंज क्षेत्र के मोहान में जमीन है। इसकी पैमाइश के लिए एसडीएम कोर्ट में वाद डाला था। इसमें धारा 24 के तहत कानूनगो को रिपोर्ट लगानी होती है। अवधेश ने इसके लिए कानूनगो अनिल पांडेय से संपर्क किया तो उन्होंने पांच हजार रुपये की मांग की। इस पर अवधेश ने एंटी करप्शन टीम लखनऊ से संपर्क किया। टीम अवधेश को लेकर तहसील पहुंची। कानूनगो से बात कराई तो उन्होंने आवास के बाहर बुलाया। यहीं पर टीम ने अवधेश को कानूनगो के पास भेजा। शाम करीब छह बजे जैसे ही अवधेश ने कानूनगो को पांच हजार दिए, वैसे ही टीम ने उन्हें पकड़ लिया।