चकलवंशी। भदेवना चौराहे के पास बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गया। हेलमेट न लगा होने से सिर में गंभीर चोट आ गई। सीएचसी में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरा बाइक सवार भाग निकला।
गंगाघाट कोतवाली के देवाराकला गांव निवासी सनी (30) पुत्र लक्ष्मीनारायन खेती करता था। शुक्रवार दोपहर तीन बजे वह गाजर का बीज लेने बाइक से जा रहा था। परियर-जगदीशपुर मार्ग पर भदेवना चौराहे के पास एक अन्य बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में सनी की बाइक अनियंत्रित होकर टेलीफोन विभाग के संकेतांक पत्थर में टकरा गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पत्नी कांती की दो साल पहले मौत हो चुकी है। एक साल की बेटी है। बेटे की मौत से मां राजदुलारी और अन्य परिजन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दूसरा बाइक सवार फरार है। पता लगाया जा रहा है।