सोनिक। बिछिया ब्लाक के पड़री खुर्द में तैनात रोजगार सेवक ने मानदेय न मिलने पर पत्नी सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी और इसका मैसेज विभागीय ग्रुप पर वायरल कर दिया। वह बीमार पत्नी को लेकर ई-रिक्शा से ब्लाक कार्यालय पहुंचा। बीडीओ फहद खान ने दिवाली से पहले मानदेय दिलाने का आश्वासन दिया।
रोजगार सेवक राकेश कुमार ने ब्लाक के ग्रुप में किए गए मैसेज में बताया कि पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिला है। पत्नी आशारानी को ब्रेन हैमरेज के साथ पैरालिसिस का अटैक पड़ चुका है। दिवाली का त्योहार सिर पर है लेकिन मानदेय का पता नहीं है। उसने शुक्रवार को पत्नी सहित ब्लाक कार्यालय में आत्मदाह करने की बात कही। साथ ही पत्नी को ई-रिक्शा से लेकर ब्लाक कार्यालय पहुंच गया।