मथुरा के भैंस बहोरा बाजार में किताब वापस करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान लाठी-डंडे लेकर आए युवकों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट की गई। घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया।
मथुरा शहर कोतवाली के भैंस बहोरा के समीप किताब वापस करने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की लाठी-डंडों से पिटाई से व्यापारियों में आक्रोश है। पुस्तक विक्रेताओं ने रविवार को दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। इसकी सूचना एसपी सिटी को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुकानदारों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और बाजार खुलवाया।
यहां का है मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंस बहोरा में रवि अग्रवाल की कॉलेज बुक डिपो के नाम से दुकान है। शनिवार दोपहर उनके बेटे शोभित अग्रवाल दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान कुछ युवक एक किताब को वापस करने आए। इस पर उनके पुत्र ने युवक ने थोड़ी देर बाद आने की बोला। इसको लेकर युवक गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आया और उनके पुत्र को दुकान से खींचकर बाहर निकाला और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आसपास के दुकानदार एकत्रित हुए तो हमलावर भाग गए।
दुकानें रखीं बंद
रविवार को भैंस बहोरा क्षेत्र के पुस्तक विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रख विरोध जताया। इसकी सूचना एसपी सिटी डॉ. अरविंद सिंह को हुई तो वह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित दुकानदारों को समझा बुझाकर शांत किया। तब जाकर दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए राजी हुए।
दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे देखकर हमलावरों की पहचान की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी हो जाएगी।