गंजमुरादाबाद। नवंबर शुरू होते ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर धुंध का असर दिखने लगा है। ग्रामीण इलाकों में शनिवार रात से रविवार सुबह तक धुंध छाई रही, इससे वाहनों की रफ्तार पर थमी रही। सुरक्षा अधिकारी ने रेस्क्यू और पेट्रोलिंग टीमों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में है। शनिवार रात आठ से सुबह आठ बजे तक धुंध छाई रही। इस सीजन में पहली बार एक्सप्रेसवे धुंध की चपेट में रहा और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने वाले वाहन तीस से चालीस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते नजर आए।
एक्सप्रेसवे के सुरक्षा अधिकारी एके चंदेल ने बताया कि अगले करीब तीन महीने अक्सर कोहरा और धुंध की समस्या सामने आएगी। बताया कि पेट्रोलिंग और रेस्क्यू टीमों पूरे समय मुस्तैद और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।