उन्नाव। एक सप्ताह पहले खून से लतपथ बेहोशी हालत में मिले युवक की मां ने बहू पर प्रॉपर्टी को लेकर विवाद का आरोप लगाते हुए मारपीट की बात कही है। कहा कि मारपीट में किराएदार भी शामिल हैं।
सोहरामऊ थानाक्षेत्र के लालपुर गांव निवासी गंगादेई पत्नी राम सिंह के दो बेटे हैं। बड़े बेटे बुद्धिलाल की पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसकी दूसरी शादी सदर कोतवाली के कंजीखेड़ा गांव निवासी रामदुलारी से हुई थी। गंगादेई के मुताबिक बहू बेटे के हिस्से की प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए आए दिन विवाद करती है। यही नहीं पहली पत्नी के बच्चों को भी उसने घर से निकाल दिया
26 अक्तूबर की दोपहर बहू ने किराए पर रह रहे दो किरायेदारों के साथ मिलकर बेटे के साथ गाली गलौज और मारपीट की। बाद में धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। लखनऊ के निजी अस्पताल में बेटे का इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया की मां की तहरीर पर पत्नी और दो किरायेदारों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।